(सारंगढ़ बिलाईगढ़)आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु सारंगढ़ में आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर
- 23-Sep-25 11:41 AM
- 0
- 0
एच डी महंत=
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 सितम्बर (आरएनएस): कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना खेलभाठा सारंगढ़ ने इच्छुक महिला उम्मीदवार से ग्राम मुड़पार छोटे, हिर्री और रेड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु 24 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज, 5वी, 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित कर आवेदन पत्र में संलग्न किया जाना अनिवार्य है। इन आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका भर्ती के लिए आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो या गांव के सरपंच और सचिव दोनों का हस्ताक्षर युक्त निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...