(सिंगरौली)मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जिया उड़ा रही सिंगरौली परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
-इंटर स्टेट तीन चेकपोस्टों पर गुंडे कर रहे भारी वाहनों से इंट्री वसूली-जयंत चेकपोस्ट में प्रभारी की सरकारी गाड़ी खड़ी कर डटा रहता है गर्ग-तीनों चेकपोस्टो में दर्जन भर गुंडे तैनातसिंगरौली 3 जुलाई (आरएनएस)। इंटर स्टेट चेकपोस्टो पर भारी वाहनों से इंट्री वसूली पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की रोक के बाद भी सिंगरौली चेकपोस्ट प्रभारी द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध वसूली कराई जा रही है द्य जिससे वाहन संचालको में भारी नाराजगी का माहौल है द्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में नई चेकपोस्ट प्रभारी विभा उइके की पोस्टिंग के बाद प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उस आदेश की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है, जिसमे मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश के इंटर स्टेट बार्डर के परिवहन चेकपोस्टो पर प्राइवेट गुंडों द्वारा भारी वाहनों से अवैध इंट्री वसूली को 1 जनवरी 2024 से बंद करने का आदेश दिया गया था द्य लेकिन जब से विभा उइके की सिंगरौली जिले में परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी के पद पर पोस्टिंग हुईं है, जिले की उत्तर प्रदेश सीमा में बने जयंत, खनहना और करौटी चेकपोस्टो पर एक बार फिर कोयला, रेत, गिट्टी, भारी मशीनरी और अन्य वस्तुओं को लेकर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों से कागजो की जाँच के नाम पर अवैध इंट्री वसूली धड़ल्ले से की जा रही है द्य -जयंत में प्रभारी की गाड़ी लेकर इंट्री वसूलता है गर्गसबसे हैरान व शर्मसार करने वाली बात है कि जिले की यूपी सीमा से सटे जयंत चेकपोस्ट में सिंगरौली परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी की सरकारी बोलेरो गाड़ी में बैठकर एक गर्ग नामक प्राइवेट व्यक्ति यूपी से आने जाने वाली गाडिय़ों से इंट्री वसूली करते हुए देखा जाता है द्य जिसको लेकर परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे है द्य -अलग- अलग गाडिय़ों की रेट सूची तय, रोजाना 10 लाख से ज्यादा की इंट्री वसूलीबताया जाता है कि जिले की खनहना, जयंत और करौटी परिवहन चेक पोस्ट में अलग अलग साइज की गाडिय़ों से अलग अलग रेट सूची तय है द्य नियमित आने जाने वाली गाडिय़ों की अलग सूची है द्य बताया जाता है कि तीनों चेकपोस्टो में प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली की जा रही है द्य -अवैध वसूली की होंगी मुख्यमंत्री से शिकायतबताया जाता है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 4 जुलाई को संभावित सिंगरौली दौरे में परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी विभा उइके द्वारा इंटर स्टेट चेकपोस्टो पर गुंडों द्वारा भारी वाहनो से कराई जा रही अवैध वसूली की शिकायत की जाएगी द्य जिसको लेकर ट्रांसपोर्टरों में रणनीति बनाये जाने की चर्चाए चल रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...