(सिंदरी)डीएवी स्कूल सिंदरी में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिंदरी 24 दिसंबर (आरएनएस)। डीएवी स्कूल, सिंदरी में मंगलवार को एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सिंदरी के महाप्रबंधक, विजय कुमार चौधरी जीएम के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने रचनात्मक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडलों और परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में लगभग 600 प्रतिभागियों ने 350 मॉडल्स की प्रस्तुति की, जिनमें सोलर एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, वॉटर हार्वेस्टिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान और तकनीक आज के समय के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और ऐसी प्रदर्शनी बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रदर्शनी एनईपी 2020 के मानकों को पूरा करती है और उम्मीद जताई कि विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स की सराहना की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी के अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। यह विज्ञान प्रदर्शनी न केवल छात्रों के लिए एक सीखने का मंच बनी, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि सिंदरी जैसे छोटे शहरों के विद्यार्थी भी बड़ी सोच और रचनात्मकता रखते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...