(सिरमौर)सिरमौर विधानसभा में मुकाबला हुआ त्रिकोणीय

  • 25-Oct-23 12:00 AM

-सिरमौर विधानसभा में मुकाबला हुआ त्रिकोणीयसिरमौर 25 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. सभी प्रमुख पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं भाजपा कांग्रेस में टिकट के दावेदारों को टिकट नहीं मिला उन्होंने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया जिसके चलते कई जगह चुनाव रोचक हो गया है पिछली बार की तरह इस बार आसान नहीं रहा काफी मेहनत करनी पड़ेगी आज हम बात करेंगे सिरमौर विधानसभा की सिरमौर विधानसभा में दिव्यराज सिंह दो बार से हैं विधायक सिरमौर विधानसभा की बात की जाए तो 2018 में भारतीय जनता पार्टी के दिव्यराज सिंह को 49443 वोट मिले थे. वही उनके खिलाफ कांग्रेस ने डॉक्टर अरुणा विवेक तिवारी को मैदान में उतारा था. उन्हें 36042 वोट मिले थे. इस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के दिव्यराज सिंह लगभग 13 401 वोटो से चुनाव जीत गए थे. 2023 में एक बार फिर से दिव्य राज चुनावी समर में नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राम गरीब वनवासी को मैदान में उतारा है. इस इलाके से पूर्व विधायक हैं. उनके जातिगत समीकरण के हिसाब से यह विधानसभा बेहतर है. कांग्रेस के परंपरागत वोट उन्हें और मजबूत बनाएंगे. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने बीडी पांडे को टिकट देकर चुनावी समर को रोमांचक बना दिया है समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी भी मैदान में है.दो बार के विधायक को घेरने की है तैयारी इस इलाके में विकास बिल्कुल नहीं है. सड़कों की समस्या है, बारिश के मौसम में अगर कोई बीमार हो गया तो अस्पताल पहुंच पाना एक बड़ा चैलेंज वाला काम होता है. अस्पताल कॉलेज का अभाव है. कल कारखाने तो है ही नहीं, ऐसे में इलाके के लोग क्या फैसला लेंगे यह तो हमें समझ में आएगा 3 दिसंबर को. जब रिजल्ट का ऐलान होगा. लेकिन यह तो तय है. बीडी पांडे बसपा, लक्ष्मण तिवारी सपा, और राम गरीब वनवासी कांग्रेस काफी मजबूती से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऊंट किस करवट बैठेगा इस बात का सबको इंतजार रहेगा.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment