(सिरसा)अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 18 जुलाई (आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि जिले के 53 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 1070 छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में कानूनी जानकारी को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि कोई भी कानूनी जानकारी के बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 व नालसा हेल्पलाइन 15100 पर संपर्क कर सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...