(सिरसा)अग्रवाल सभा की महिला विंग ने लिया जया किशोरी से आशीर्वाद

  • 31-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 31 जुलाई (आरएनएस)। अग्रवाल सभा सिरसा की महिला विंग, जो कि पूरे सिरसा में अग्रसखी के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी है, ने श्री तारा बाबा कुटिया में सन्त आश्रम में पहुंचकर कथावाचिका जया किशोरी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। अग्रसखी प्रधान शिंपी गर्ग ने माला व पटका पहनाकर जया किशोरी का अभिवादन किया। अग्रसखी कार्यकारी प्रधान डा. रचना अग्रवाल ने कान्डा बन्धुओं की मेजबानी की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि कान्डा बन्धु सिरसा के अग्रवाल समाज के वो कोहिनूर हीरे हैं, जिनकी चमक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाने में कांडा बंधुओं का कोई सानी नहीं है। सिरसा संतों की नगरी है और यहां लगातार धार्मिक आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब-जब प्राकृतिक विपदाएं व महामारी आई, तब-तब संतों की कृपा से जिलावासियों की विपदा टली है।अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान गौरव गोयल ने विधायक गोपाल कान्डा एवं गोविन्द कान्डा के सेवा भाव को अतुलनीय बताया। गोयल ने कहा कि सिरसा में ऐसे भव्य आयोजन कान्डा बन्धु ही करवा सकते हैं और सिरसा के लोग हमेशा उनके आभारी रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment