(सिरसा)अग्रवाल सभा सिरसा ने धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसैन की जयंती

  • 16-Oct-23 12:00 AM

माइंड रीडर सुहानी शाह रही आकर्षण का केंद्रसिरसा 16 अक्टूबर (आरएनएस)। अग्रवाल सभा सिरसा की ओर से महाराजा अग्रसैन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अग्रवाल सभा के प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ओडिसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, सिरसा विधायक गोपाल कांडा, चेयरमैन एक्सट्रा पावर गु्रप गुरुग्राम बृजमोहन सिंगला ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कान्डा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनीष सिंगला व चेयरमैन ब्रजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा. लि. रामगोपाल गोयल एवं विकास सिंगला उद्योगपति गुरुग्राम ने उपस्थिति दर्ज करवाई। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक निशुराज रिसोर्ट में शॉपिंग फेस्ट हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। सैकड़ों लोगों ने स्टालों का अवलोकन किया और जमकर खरीदारी भी की। सांय के समय डांडियां रास हुआ, जिसमें राजस्थान की डांडिया क्वीन मिताली वर्मा ने डांडियां नृत्य से उपस्थिति को खूब झुमाया। अग्र समाज की महिलाओं ने भी डांडियां नृत्य में शिरकत करते हुए भरपूर आनंद लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर भर के लोगों ने शिरकत की। मुख्यातिथि ओडिसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने अग्रवाल समाज के लोगों को महाराजा अग्रसैन की नीतियों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल व प्रमुख उद्योगपति बृजमोहन सिंगला ने कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए अपने निजी कोष से 5-5 लाख रुपए का अनुदान अग्रवाल सभा को देने की घोषणा की। यही नहीं, अग्रवाल सभा के निवेदन पर उद्योगपति बृजमोहन सिंगला ने महाराजा अग्रसैन चौक पर बन रहे तोरण द्वार के लिए भी 20 लाख रुपए अग्र समाज को देने की घोषणा की। इस सहायता के लिए अग्रवाल सभा ने बृजमोहन सिंगला एवम् विकास सिंगला का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन ब्रजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा. लि. रामगोपाल गोयल ने भी 2.50-2.50 लाख रुपए अनुदान अग्रवाल सभा को अपने निजी कोष से देने की घोषणा की। गोपाल कांडा ने अग्रवाल सभा के प्रधान गौरव गोयल द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रखने का आह्वान किया।इस मौके पर महासचिव अंजनी कनोडिया, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अश्वनी बांसल, अशोक बंसल, सहकोषाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव विनय मित्त्तल, संजय गोयल, शेखर महिपाल, भीम सिंगला, जयंती संयोजक चन्दर झूंथरा, राज कुमार सिंघल, पंकज सर्राफ, अरविन्द रातूसरिया, संदीप डिंगवाला, जबकि महिला विंग की प्रधान शिंपी गर्ग, कोषाध्यक्ष अंजू गोयल, सहकोषाध्यक्ष सान्या गोयल, कार्यकारी प्रधान रचना अग्रवाल, उपप्रधान सोनिया मित्त्तल, श्वेता गुप्ता भी उपस्थित रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment