(सिरसा)अग्रसैन कॉलोनी में कथा से पूर्व निकाली भव्य कलश यात्रा

  • 15-Sep-25 12:00 AM

-वृंदावन से पधारे ललित किशोर करेंगे कथा का वाचनसिरसा 15 सितंबर (आरएनएस)। श्री राधाकृष्णा महिला संकीर्तन मंडल, अग्रसैन कॉलोनी सिरसा द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 सितंबर से 21 सितंबर तक अग्रसैन कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में किया जा रहा है। प्रचार सचिव तेज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कथा से पूर्व मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप मित्तल व संरक्षक केके शर्माकी अध्यक्षता में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित लोकेश शर्मा व पंडित सुनील शर्मा ने प्रधान कुलदीप मित्त्तल ने अपनी पत्नी बिंदू मित्त्तल के दीप प्रज्जवलन व ध्वजारोहरण के साथ पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा कथास्थल से शुरू होकर कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में पहुंची। अनेक स्थानों पर कलश यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया। प्रचार सचिव ने बताया कि कथा में वृंदावन से पधारे कथाव्यास ललित किशोर व्यास अपने मुखारबिंद से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करवाएंगे। कथा का समय सांय 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। 21 सितंबर को सुबह 11 बजे हवन यज्ञ होगा और 12.15 बजे से भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने नगर निवासियों से आह्वान किया कि वे इस कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। इस मौके पर सचिव श्रीराम जोशी, मदन लाल शर्मा, विनोद जैन, राकेश जलहोत्रा, राजेश खत्री, राजेश अरोड़ा, किशन लाल गुप्ता, अशोक मित्तल, विनोद मित्तल, राजेश मेहता, रमेश कांटीवाल, श्याम सुंदर गुप्ता, शकुंतला शर्मा, सरोज शर्मा, बेबी मेहता, सुनीता वासन, कमलेश सोनी, आराधना भ्याना, बंटी मेहता, कांता मेहता, निशा मेहता, कौशल्या मेहता, पूनम धमीजा, निर्मल खत्री, उर्मिला रोहिल्ला, रानी मेहता, श्रवण, सुशील रोहतकी, आशुतोष मित्त्तल सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment