(सिरसा)अब देश व प्रदेश से भाजपा सरकार का जाना तय है- मेहता

  • 07-May-24 12:00 AM

सिरसा 7 मई (आरएनएस)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता एवं युवा कांग्रेस नेता राजन मेहता ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी शैलजा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है द्य दोनों पिता पुत्र ने गत शाम फ्रेंड्स कॉलोनी व ठाकर बस्ती में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से कुमारी शैलजा के पक्ष में मतदान की अपील की द्य इस दौरान वीरभान मेहता ने कहा कि किसी भी सरकार को आजमाने के लिए 10 साल का समय काफी होता है। प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास करके देश व प्रदेश की सत्ता सौंपी थी लेकिन इन सालों में देश व प्रदेश बदहाली में चला गया। समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर सडक़ों पर न उतरा हों। मेहता ने कहा कि प्रदेश की जनता पिछले 10 सालों में भाजपा की नीति और नीयत को परख चुकी है। अब देश व प्रदेश से भाजपा सरकार का जाना तय है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, ग्रामीण चौकीदार से लेकर सरपंच भी सडक़ों पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हुए। वीरभान मेहता ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग तंग आ चुका है और इससे छुटकारा पाना चाहता है। वहीं युवा नेता राजन मेहता ने कहा कि देश व प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। जनता अब बदलाव चाहती है। कांग्रेस सरकार बनने पर समाज के हर वर्ग का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि बहन कुमारी शैलजा ने सिरसा वासियों को हमेशा अपना परिवार समझा है और सिरसा का सांसद रहते हुए उन्होंने यहां विकास के अनेक काम करवाए हैं द्य कांग्रेस की नीति हमेशा जन भलाई की रही है, जबकि भाजपा की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अंतर है द्य यही वजह है कि भाजपा अब अपना जनाधार खो चुकी है। राजन ने जनसभा में उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वह अपने बेहतर कल के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और कुमारी शैलजा को अधिक से अधिक मतों से जिताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजें द्य इस मौके पर उनके साथ ज्ञानी करनैल सिंह, कृष्णा फौगाट, प्रदीप सचदेवा आम आदमी पार्टी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह, ओम डाबर सोम कंबोज, कप्तान साहब, अजमेर सेठ, सुभाष मिड्ढा आदि मौजूद थे द्य




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment