(सिरसा)आज हुई बरसात ने फिर शहर को पानी पानी कर दिया

  • 04-Sep-25 12:00 AM

सिरसा, 04 सितंबर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश का पानी अभी निकला ही नहीं था, कि आज हुई बरसात ने फिर शहर को पानी पानी कर दिया है। यह सब प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है जिसका दंड शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जारी बयान में शर्मा ने कहा कि सुबह हुई बरसात से एक बार फिर शहर पूरा जलथल हो गया है। जलभराव के बीच आगमन करना खतरे से खाली नहीं रहा। करंट लगने का खतरा बना हुआ है । लेकिन जिला प्रशासन शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रहा है। शर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा किसी की प्राथमिकता में नहीं। भारी बरसात के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा छुट्टियों का ऐलान अब तक नहीं क्या गया, जोकि बच्चों की जिंदगी के साथ सरासर खिलवाड़ है। राजकुमार शर्मा ने प्रशासन से सवाल किया कि क्या बच्चों की जि़ंदगी इतनी सस्ती है? उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले जीआरजी स्कूल के पास जलभराव में घर लौटते समय करंट लगने से स्कूली बच्चे की मौत हो गई थी, वही सूरतगढिय़ा बाजार में भी बिजली पोल में आए करंट से एक छात्र की जान जा चुकी है लेकिन प्रशासन है कि कुंभकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि भारी बरसात के बीच जलभराव में आज बेगू रोड़ पर बच्चे लेने स्कूल से आते वक्त कई अभिभावक बुरी तरह गिरे हैं। जलभराव के कारण लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। राजकुमार शर्मा ने प्रशासन से मांग की कि वह मौजूदा हालात को देखते हुए बिना किसी देरी के स्कूलों की छुट्टियां घोषित करें। अन्यथा यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन ही होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment