(सिरसा)आढ़तियों के माध्यम से की जाए नरमा की खरीद: मेहता
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 9 सितंबर (आरएनएस)। सीसीआई को आगामी सीजन में नरमा की खरीद एमएसपी पर आढ़तियों के माध्यम से करनी चाहिए। सरकार को चाहिए कि इस संबंध में सीसीआई को जल्द ही आदेश दिया जाए। यह बात आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के पूर्व प्रधान मनोहर मेहता ने आज जारी एक बयान में कही। मेहता ने कहा कि सरकार को सभी फसलों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करनी चाहिए और आढ़तियों को पुरी 2.5 प्रतिशत दामी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक आढ़तियों के माध्यम से ही नरमा की खरीद होती थी। तब किसान को भी कोई दिक्कत नहीं होती थी और मजदूर को भी पुरी मजदूरी मिलती थी लेकिन अब सीसीआई सीधा किसान से नरमा की खरीद करती है व खाली-भरी होती है सीधी फैक्ट्री पहुंच,जिस कारण किसान के साथ शोषण होने की सम्भावना बढ़ जाती है। समय पर भुगतान भी नहीं होता है। कभी कभी छोटी सी गलती के कारण किसान का भुगतान काफी लेट हो जाता है। मंडी में कार्यरत मजदूरों के सामने भी रोजगार का संकट पैदा हो जाता है। इसलिए यदि आढ़ती के माध्यम से खरीद हो तो किसान को किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। मजदूर भी अपनी मजदूरी आढ़ती से कभी भी ले सकता है। इसलिए सरकार को इस दिशा में जल्द ही ध्यान देकर सीसीआई को आदेश देना चाहिए कि नरमा की खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...