(सिरसा)आढ़तियों ने उठाई सीसीआई खरीद प्रणाली में बदलाव की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
- 12-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)। दि आढ़तियान एसोसिएशन सिरसा ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम एक पत्र लिखते हुए डीसी सिरसा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कपास की खरीद प्रक्रिया पर चिंता जताई गई है। फिलहाल सीसीआई किसानों से सीधे कपास खरीद रही है, जिससे आढ़तियों को मंडियों में नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि कपास की खरीद पूर्व की भांति आढ़तियों के माध्यम से की जाए, जिससे न केवल मंडी व्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि आढ़तियों को भी राहत मिलेगी। डीसी सिरसा ने प्रधान प्रेम बजाज को आश्वासन दिया कि इस ज्ञापन को कपड़ा मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा। इस मौके पर महासचिव राजेंद्र नढा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल, धर्मपाल जिन्दल, अनीश गर्ग, हन्नी अरोड़ा व मनीष कालडा भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...