(सिरसा)आमजन की शिकायतों का हो जल्द समाधान
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा, 03 अप्रैल (आरएनएस)। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वीरवार को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर की आईं शिकायतों पर समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। मुख्यमंत्री ने उपमंडल डबवाली में समाधान शिविर में आईं शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शिकायतें लंबित है, उनका जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में अधिकारी मौजूद रहना सुनिश्चित करें। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान डबवाली से हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, भाजपा नेता विजय वधवा, सतीश जगï्गा ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष सुझाव रखे।वहीं वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने 11 जन समस्याएं सुनीं और उपस्थित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याएं हल की जा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में उपस्थित रहें और आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ हल करें।गौरतलब है कि प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के निदान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर भी जनसमस्याएं सुनी जाती है। इसलिए अपने निकट केंद्र पर पहुंच कर आम नागरिक समाधान शिविर का लाभ उठाएं। समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...