(सिरसा)आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करें: नगराधीश यश मलिक
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 30 जून (आरएनएस)। हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नगराधीश यश मलिक ने आमजन की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिला में आयोजित इन शिविरों में कुल 36 शिकायतें दर्ज की गईं।नगराधीश ने कहा कि सभी विभाग आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ तय समय में हल करें, ताकि लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके। समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के निवारण का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं। इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि आमजन की शिकायतों का त्वरित निदान हो सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...