(सिरसा)आमजन के सहयोग से ही शहर होगा साफ सुथरा: नीतू सोनी

  • 28-Aug-25 12:00 AM

वार्ड नंबर 20, 21 में चला स्वच्छता अभियानसिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही शहर को साफ सुथरा रखा जा सकता है। शहर साफ सुथरा रहे इसके लिए आमजन को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। वे गुरुवार को हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत वार्ड 21 में अपने नेतृत्व में नोहरिया बाजार की गली कांडा वाली एवं वार्ड नंबर 20 के सूरतगढिय़ा चौक की गली ग्रोवर स्कूल वाली में स्वच्छता अभियान के दौरान वार्डवासियों कोसंबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत दोनों ही स्थलों से कूड़े के ढेर उठवाए और पूर्ण सफाई करवाई। नीतू सोनी ने कहा कि स्वच्छ सिरसा के लक्ष्य को पाने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जोकि आगामी 7 नवंबर तक चलेगा।उपरोक्त दोनों वार्डों के साथ-साथ पूरे शहर में आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान के सिलसिले में वार्डवासियों ने पुरजोर कहा कि ऐसे अभियान के लिए किसी समयावधि की नहीं बल्कि नियमित रूप से चलाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने इस अभियान का नेतृत्व किया है, वह सराहनीय है और उनकी अपेक्षा है कि वे भविष्य में भी प्रशासनिक सहयोग से ऐसे अभियान चलवाएं जिससे आमजन लाभान्वित हों।पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि सिरसा शहर पिछले वर्ष हुई स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ गया था। उन्होंने बताया कि ये चिंतनीय था कि सिरसा में उस दौरान भी प्रशासनिक स्तर परकरोड़ों रुपए केवल विकास पर खर्च किए जाने के दावे किए जाते रहे मगर उनका परिणाम निराशाजनक रहा। अब पुन: ये चुनौती है कि आखिर ये आरंभ किया गया स्वच्छता अभियान सिरसा को स्वच्छता के क्षेत्र में किस पायदान पर ले जाएगा?




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment