(सिरसा)आरकेपी स्कूल में 201वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम

  • 09-Jan-24 12:00 AM

अग्रवाल सभा प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की,सिरसा 9 जनवरी (आरएनएस)।प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण न्यास (रजि.) के अंतर्गत संचालित स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह: असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में नेहरू पार्क स्थित आरकेपी स्कूल में 201वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा प्रधान गौरव गोयल व उनकी पत्नी सान्या गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आढ़ती राजेंद्र कुमार ने शिरकत की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने कर-कमलों से 110 जरूरतमंद विधवा ओरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांग जनों को राशन वितरित किया। अतिथियों ने न्यास द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा क्षेत्र में अनूठी मिसाल कायम कर रही है। जरूरतमंदों के काम आना सबसे बड़ी सेवा है और सुखद अहसास की अनुभूति होती है जब सिरसा जैसी पावन धरा पर जनकल्याण न्यास संस्था निरंतर समाजसेवा कर रही है। इस दौरान चाय, समोसे व लड्डू भी वितरित किए व लंगर भी लगाया गया। कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुपरिटेंडेंट रमेश कथूरिया, सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत्त कैशियर सुभाष बांसल, राजू शर्मा, सतीश आर्य, सेवानिवृत्त उपमंडल अधिकारी जगननाथ ऐलाबादी, सेवानिवृत्त जेई महेश सिंगला का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित धार्मिक सत्संग में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, ओम बहल, कृष्णा देवी व रमेश रानी ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया, वहीं पार्षद सुनील बहल ने देश भक्ति के गीत गाकर देश प्रेम का संदेश दिया। अंत में समिति के प्रधान ओम बहल, सचिव रमेश कथूरिया व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दाताराम चिंडालिया, रवि अरोड़ा एम.आर., वन विभाग से गौरव परुथी, सेवानिवृत्त एयरफोर्स अधिकारी प्रमोद कुमार छिंपा, अशोक कौशल, अभिमन्यु, सतीश खन्ना, रिटायर्ड हेड मास्टर रामेश्वर दास, कृपाल सिंह हडंबा वाले सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के प्रधान व पदाधिकारियों ने आरकेपी स्कूल के प्रिंसिपल संजीव सिंगल का आभार व्यक्त किया।सिरसा, 09 जनवरी। फोटो: 09




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment