(सिरसा)आरोही मॉडल स्कूल में युवा संसद का आयोजन, भारती बनीं कृषि मंत्री और रूपा ने निभाई नेता प्रतिपक्ष की भूमिका

  • 08-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 8 अगस्त (आरएनएस)। आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाथूसरी कलां में शुक्रवार को एक शानदार युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता सुनील कुमार ने संभाली। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंतप्रेरणादायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और देश के ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। युवा संसद में विशेष रूप से किसान समृद्धि योजना बाढ़ कीसमस्या,न्यूनतम समर्थन मूल्य, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मुस्कान ने किसानों की आत्महत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर सभी को सोचने पर मजबूर करदिया।भूमिकाएं निभाने वाले प्रमुख विद्यार्थीप्रधानमंत्री -रचनागृहमंत्री-साहिलरक्षामंत्री- निशाकृषि मंत्री- भारतीनेता प्रतिपक्ष-रूपाप्रिया,रिया, अंजली, लोकेश, सन्ना, प्रियंका, संजय एवं मुस्कान ने सक्रिय सांसदों के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका में कुमारी प्रीति ने आत्मविश्वास एवं सहजता केसाथ किया। निर्णायक मंडल में डॉ. जगदीश (प्रवक्ता, राजनीतिक शास्त्र) उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की समीक्षा की तथा उनकी खूबियों और सुधार की संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment