(सिरसा)इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर जस्सा ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

  • 12-Sep-25 12:00 AM

25 सितंबर की चौधरी देवीलाल जयंती के लिए दिए दिशा निर्देशसिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)।इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने शुक्रवारको इनेलो जिला कार्यालय में सिरसा हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक ली औरउन्हें आगामी 25 सितंबर को रोहतक में मनाई जाने वाली चौधरी देवीलाल कीजयंती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित पार्टीकार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा ने कहा कि इसआयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों कोपार्टी के शीर्ष संगठन की ओर से सौंपे गए दायित्व को पूर्ण अनुशासन मेंनिभाना होगा। साथ ही कार्यकर्ताओं को वॉलंटियर्स के रूप में कार्य करतेहुए रैलीस्थल पर आने वाले सभी प्रदेशवासियों को सुविधाएं मुहैया करवानीहोंगी। इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस जयंती समारोह केलिए घर घर जाकर आमजन को निमंत्रण दें और उन्हें अधिक से अधिक संख्या मेंइस कार्यक्रम में शरीक होकर देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलालको श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा किइनेलो पूरे देश में एक अनुशासित संगठन है जिसकी मिसालें दी जाती हैं।उन्होंने आह्वान किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला केनेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता पूरी एकजुटता सेकार्य करके इसे ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर नरेशकुसुम्बी, सत्यनरायन कुलडिय़ा, सुरेश सहारण, इन्द्राज दहिया, विनोदबैनीवाल, राकेश न्योल, सुनील कुमार,अजय सोनी, विशाल भाट, मनराज, संदीपकुमार, महात्मा बैनीवाल, मदन लाल, सज्जन कुमार, मिलाप सिंह व् बृज लालसोनी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment