(सिरसा)इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने किया गांवों में जनसंपर्क

  • 15-Sep-25 12:00 AM

-ग्रामीणों को दिया चौधरी देवीलाल जयंती समारोह का न्यौतासिरसा 15 सितंबर (आरएनएस)। इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने सोमवार को रानियां विधानसभा हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में आगामी 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती समारोह का न्यौता दिया। गांव ढाणी-400, झोरडऩाली, नानुआना, बालासर, नाईवाला, ढुढियांवाली, नथोर, बचेर, बणी व केहरवाला आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि गरीबों, किसानों व समाज के सभी वर्गों के उत्थान के पक्षधर रहे व देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी इनेलो द्वारा पूरी श्रद्धा से मनाया जाएगा। इस बार ये जयंती समारोह रोहतक में आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा व अन्य प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में लोग अपने जननायक चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और प्रदेश की मौजूदा जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्प लेंगे। इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा ने उपरोक्त गांवों के सभी ग्रामीणों को इस विशाल जयंती कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया। ग्रामीणों ने भी इनेलो जिलाध्यक्ष को चौधरी देवीलाल जयंती समारोह में बढ़ चढकऱ भाग लेने का विश्वास दिलाया। इस जनसंपर्क अभियान में इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा के साथ हलकाध्यक्ष हरमीत सिंह पंडोरीवाला भी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment