(सिरसा)ईंट-भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को दिया मतदान का संदेश

  • 02-May-24 12:00 AM

सिरसा 2 मई (आरएनएस)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के आदेशानुसार तथा स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के निर्देशानुसार जिला में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने ईंट-भट्टों पर मजदूरों को मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान हर पात्र व्यक्ति का अधिकार है और हर मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अपील की कि आगामी 25 मई को सभी नागरिक अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत्ता बढ़ाने में योगदान दें। इस अवसर पर मजदूर देश की शान आओ मिलकर करें मतदानÓ, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ, ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाकर मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव प्रक्रिया संबंधी कोई भी परेशानी आती है तो हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment