(सिरसा)एएसपी ने किया तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

  • 08-Dec-23 12:00 AM

-खेलों में भी है करियर की अपार संभावनाएं: दीप्ति गर्गसिरसा 8 दिसंबर (आरएनएस)। दि सिरसा स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एएसपी दीप्ति गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, जेसीडी के रजिस्ट्रार डा. सुधांशु गुप्ता मौजूद रहे। स्कूल निदेशिका मनीषा गोदारा ने बुक्के भेंट कर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया। कोच दीपेश ठक्कर ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से अंडर-11 व अंडर-17 गल्र्ज व ब्वॉयज के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि एएसपी दीप्ति गर्ग ने शटल उछालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल मनुष्य जीवन का अह्म हिस्सा है। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल मनुष्य शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी परिपक्व बनता है। एएसपी ने कहा कि खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हंै और सरकार की ओर से भी पदक विजेता खिलाडिय़ों को बड़े-बड़े पदों पर नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे किसी एक खेल को चुनकर समर्पित भाव से खेलें और अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास करें। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment