(सिरसा)एक शाम फनकारों के नाम का भव्य आयोजन, सुरों की बिखरी जादुई छटा
- 26-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 26 अगस्त (आरएनएस)। लायंस क्लब सिरसा ड्रीम द्वारा एक शाम फनकारों के नाम कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। इस सांगीतिक संध्या में शहर के प्रसिद्ध गायकों भोला नागराज, बंटी राठौर, प्रदीप अरोड़ा तथा विजय रामावत ने किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी और मुकेश जैसे महान गायकों के गीतों को अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में लायंस क्लब सिरसा ड्रीम के अध्यक्ष यज्ञदत्त वर्मा, संस्थापक अध्यक्ष जगसीर मलवा, रीजन सेक्रेटरी विनोद बजाज, कोषाध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, रंजीत सेखों, मंगल सिंह, दिलबाग सिंह, ओ.पी. बिश्नोई, गुरजीत सिंह, अंकुश फुटेला, दीपक चावला और लॉयन जीतपाल सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पीआरओ इंचार्ज पुनीत बंसल, राजन कालड़ा और विजय अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की सफलता पर विनोद बजाज ने सभी अतिथियों व लायंस साथियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक जागरूकता के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...