(सिरसा)एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 31 मार्च (आरएनएस)। सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा शनिवार को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर रंजना ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम एचआईवी/ एड्स के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने के लिए एक सतत प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नए एचआईवी संक्रमणों को रोकने और विश्व स्तर पर एचआईवी से पीडि़त सभी लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता में दृढ रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से सही मार्ग अपनाने तथा इस जागरूकता को अपने परिजनों और समाज के बीच जाकर चलाने की सलाह भी दी। कार्यक्रम की संयोजिका व इतिहास विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू देवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एचआईवी/एड्स संक्रमण के तरीकों, रोकथाम व उपचार के बारे में सभी को शिक्षित करना रहा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिया कि बिना जागरूकता के एड्स समाज के लिए कितना घातक एवं जानलेवा है और अगर हमें अपने समाज एवं देश को एड्स मुक्त बनाना है तो लोगों को बिना झिझक इसके बारे में बात करनी होगी एवं एक-दूसरे को जागरूक करना होगा। इस मौके पर मिस प्रियंका, मिस नीलम व डॉ सरबन कम्बोज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ने एम ए फाइनल की मुस्कान ने प्रथम, बी ए प्रथम वर्ष की रचना ने द्वितीय तथा बी ए फाइनल के मुकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...