(सिरसा)एचएसईबी यूनियन के सब अर्बन व सिटी यूनिट सिरसा के चुनाव आयोजित
- 28-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन हेड ऑफिस भिवानी के त्रिवार्षिक चुनाव 2025-28 के सब अर्बन व सिटी यूनिट सिरसा के चुनाव सर्कल के हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में सर्कल सचिव सतेंद्र मोंगा उपस्थित रहे। सब अर्बन यूनिट सिरसा का चुनाव सर्व समिति से हुआ, जिसमें मनोज कुमार लाइन मेन को प्रधान, सतबीर सिंह लाइन मेन को वरिष्ठ उप प्रधान, अजय कुमार जे ई को उपप्रधान, श्यामलाल खोड लाइन मेन को सचिव, भादर लाइनमैन को सह सचिव, सुभाष जे ई को ऑडिटर, छबीलाराम एएफएम को कैशियर और संगठन कर्ता के रूप में रणजीत सिंह, एल एम धर्मपाल, जे ई मुकेश गोदारा, लाइन मेन सुनील मेहता चुने गए। चुने गए सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ चुनाव अधिकारी सतेंद्र मोंगा द्वारा दिलवाई गई व सिटी यूनिट सिरसा के चुनाव में 7 पदों पर सर्वसम्मति बनी और चार पदों पर चुनाव करवाए गए, जिसमें सीताराम लाइनमैन को प्रधान, विनोद सेन लाइनमैन को वरिष्ठ उप प्रधान, सत्यदेव वत्स एएफएम को उपप्रधान, सुरेश मंगल जे ई को सचिव, गुरुतेज लाइनमैन को सह सचिव, राजेश कुमार, एफएम को ऑडिटर, साधुराम, एसएसए को कैशियर व संगठन कर्ता के रूप में दयाराम एएफएम, ओमप्रकाश जे ई, रमेश कुमार एएफएम, विनोद कुमार सहरावत चुने गए। चुने गए सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर सिटी यूनिट के पूर्व प्रधान देवीलाल बिरड़ा, राकेश जांगड़ा, सुरेंद्र पूनिया, राकेश, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, रामप्रताप, सुखदेव, दयाराम, पवन कुमार, अमन पूनिया, पवन शर्मा, योगेश, प्रकाश, भजनलाल, राय साहब, कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...