(सिरसा)एडीजीपी के परिवार को त्वरित न्याय के लिए लगातार करेंगे संघर्षरू संतोष बैनीवाल

  • 13-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। आईजी वाई पूरन कुमार के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटीए सिरसा की ओर से जिलाध्यक्ष संतोष बैनीवाल के नेतृत्व में लघु सचिवालय में धरना देकर मामले की निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। संतोष बैनीवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के आदेश पर कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई की ओर से रोष व्यक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि एडीजीपी के परिवार के साथ अन्याय न हो और इस मामले की बारीकि से जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए। जो भी अधिकारी इस मामले में दोषी हंैए उनके खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा एडीजीपी वाई पूरण कुमार की मौत पर दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयान पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि चौण् देवीलाल चौटाला के वंशज ऐसा बोलते हंै तो ये गलत बात है। इस प्रकार के मुद्दे पर बोलने से पूर्व सोचना चाहिए। इस मामले में पार्टी जो आगामी आदेश देगीए उस पर अमल किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाण् केवी सिंहए आनंद बियानीए लादुराम पूनियाए सरपंच मांगेराम बैनीवालए सरपंच अशोक बैनीवालए सरपंच गुरभेजए सरपंव वेदए सरपंच संदीप अहमदपुरए गोबिंद सिंह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्षए राजपाल भांभूए सौरभ सहारणए दीपेश बैनीवालए आनंद भांभूए मनीरामए संजय नायकए नछतर सिंहए सुक्रम बैनीवालए बीके मंदोरी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।सिरसाए 13 अक्टूबर।फोटोरू14




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment