(सिरसा)एसडीएम अर्पित संगल ने किया गांव देसूजोधा का दौरा, स्कूल व स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

  • 12-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)। एसडीएम अर्पित संगल ने शुक्रवार को देसूजोधा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण किया।एसडीएम ने विद्यालयों में शिक्षण व विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड-डे-मील तथा स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और पढ़ाई के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर बल दिया।स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। एसडीएम ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों से दवाइयों की उपलब्धता, स्वच्छता और अन्य संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध करवाई जाएं, किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी और भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों से तालमेल कर जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है ताकि गांवों के लोग बेहतर सुविधाओं का लाभ ले सकें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment