(सिरसा)एसडीएम अर्पित संगल ने किया मंडी का निरीक्षण, धान खरीद व उठान का लिया जायजा

  • 15-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। डबवाली उपमंडल के एसडीएम अर्पित संगल ने बुधवार को स्थानीय अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीद और उठान कार्य की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में धान की खरीद के साथ-साथ उठान का कार्य भी समय पर किया जाए ताकि मंडी में अव्यवस्था की स्थिति न हो।एसडीएम अर्पित संगल ने मंडी परिसर में पेयजल, बिजली व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।उन्होंने कहा कि फसल खरीद या उठान कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे समन्वय बनाकर किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएं, ताकि खरीद सीजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव सुनील कुमार, ख्याली राम और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से राजदीप सिंह भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment