(सिरसा)एसडीएम ने किया शहरी क्षेत्र का दौरा, पानी निकासी के प्रबंध और बढ़ाने के दिए निर्देश

  • 02-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बरसाती पानी की निकासी को लेकर मंगलवार को शहरी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सुरखाब चौक, कंगनपुर रोड, गोल डिग्गी का दौरा कर नगर परिषद व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बरसाती मौसम में जलभराव रोकने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात होने के बाद जितनी जल्दी हो सके, उतनी देर में पानी निकासी की व्यवस्था सही होनी चाहिए, अधिकारी यह भी जांच लें कि कोई भी पंप सैट या मोटर खराब न हो। प्रत्येक पंप सैट को बरसात होते ही चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी प्राथमिकता के साथ करें और कहीं पर कोई रुकावट आती है तो उसे तत्काल दूर करें।उन्होंने कहा कि समय पूर्व किए गए पुख्ता प्रबंध से ही पानी निकासी जल्द हो सकती है। दोनों विभागों के अधिकारियों को उन्होंने तालमेल के साथ काम करने और हर रोज फील्ड में पहुंच कर पानी निकासी संबंधी अपडेट देने के निर्देश दिए। एसडीएम ने इससे पहले सोमवार सायं जनता भवन रोड, केंद्रीय विद्यालय कंगनपुर रोड क्षेत्र, सुरतगढिया चौक, सुरखाब चौक व सदर बाजार का दौरा किया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment