(सिरसा)एसपी ने महिला थाना का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
- 21-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
डबवाली 21 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन ने महिला थाना डबवाली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली । उप पुलिस अधीक्षक डबवाली, प्रबंधक थाना व सभी अनुसंधानकर्ताओं की ष्टष्टञ्जहृस् क्कड्डह्म्ह्ल=्र, क्कड्डह्म्ह्ल=क्च मुताबिक अपराध गोष्ठी ली गई । पुलिस अधीक्षक ने थाने का रिकॉर्ड, आपराधिक रिकॉर्ड के निरीक्षण के साथ महिला डेस्क की जांच की । उन्होंने थाने के मुंशी कक्ष की जांच की । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाली शिकायतों का इंद्राज कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करे । सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी से निभाये । महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में हॉट स्पॉट, हॉट रूट पर निरंतर गश्त करे । मनचले लड़कों के खिलाफ कार्यवाही करे । स्कूल, कॉलेज, गांव, शहर में महिला विरूद्ध ,साइबर अपराध व नशा बारे जागरूकता कार्यक्रम करे । खासकर स्कूल, कॉलेज में सुबह के समय एवं छुट्टी के समय विशेष ध्यान दे । ट्रिप मॉनिटरिंग को प्रचलित करे । पुलिस थाने में आने वाले शिकायतकर्ता से थाना प्रभारी स्वयं सहयोग और सम्मान पूर्वक व्यवहार कर उनकी बातों को ध्यान से सुने । अदालत से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने व अन्य मामले में शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करे ।पुलिस अधीक्षक ने थाने में लंबित अभियोगों के निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ताओं को निर्देशित करते कहा कि सभी लंबित अभियोगो का समय सीमा के अंदर निदान करे और अनुसंधानकर्ता के साथ थाना प्रबंधक भी घटनास्थल पर जाए । किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क कर मदद ले । साथ ही उन्होने थाना प्रबंधक को थाने का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने, थाना परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और पुलिस कब्जे में लिए गए वाहनों के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दे कहा कि थाना में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए । सभी कार्य समय अवधि में पूरे किए जाए ।पुलिस अधीक्षक ने कहा की महिला विरुद्ध अपराध व पोक्सो के मामलों पर तुरंत कार्यवाही करें और कहा कि सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करें । इस निरीक्षण में उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार,महिला थाना प्रभारी महिला उप नि. कमला देवी सहित अन्य कर्मचारियों सहित थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मचारी सम्मिलित रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...