(सिरसा)ऑनलाइन ठगी करने वाले दो युवको को किया गिरफ्तार

  • 13-Oct-25 12:00 AM

सिरसा साइबर क्राइम थाना सिरसा पुलिस ने साइबर ठगी से संबंधित एक मामलेमें त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित दो आरोपियों रोबर्ट जॉनसन ब्लू फरीदाबाद ए आशु सरूरपुरए जिला बागपत;उत्तर प्रदेशद्धको गिरफ्तार कर किया गया है।प्रबंधक साइबर क्राइम थाना सिरसा उप नि 0 सुभाष ने बताया कीशिकायत कर्ता राहुल गुप्ता पुत्र सूर्यकुमार गुप्ता निवासी गली नंण्13एप्रीत नगर सिरसा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने जनवरी 2024 में गूगल परश्स्वजने ैंसवद थ्तंदबीपेमश् के नाम से सैलून फ्रेंचाइज़ी लेने के लिए सर्चकिया था। इसी दौरान कुछ वेबसाइटों पर दिए मोबाइल नंबरों से संपर्क करनेपर अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को कंपनी प्रतिनिधि बताते हुए पीडि़त सेव्यक्तिगत विवरण और पैसे मांगे। पीडि़त ने उनकी बातों में आकर अपनी पत्नीके खाते से कुल ?2ए50ए000ध्. राशि प्क्थ्ब् बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी।इसके बाद वेबसाइट और सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए।शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना सिरसा मेंमामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी पीण्एसण्आईण् सोमबीरद्वारा तकनीकी साक्ष्य और बैंक रिकॉर्ड खंगालने पर साइबर ठगी मेंप्रयुक्त प्क्थ्ब् बैंक और मोबाइल की लोकेशन फरीदाबाद और अहमदाबाद पाई गई।पुलिस ने तत्परता दिखाते दो आरोपियों रोबर्ट जॉनसन ब्लू अहमदाबाद हाल निवासीफरीदाबाद ए आशु सरूरपुरए जिला बागपत;उत्तर प्रदेशद्ध को गिरफ्तार किया गया ।प्रबन्धक अफसर ने बताया कि आरोपियों को पेश अदालत करके तीनदिन पुलिस रिमांड मंजूर किया गया । रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों सेपूछताछ कर मामले की गहन जांच जारी है ताकि इस संगठित ऑनलाइन ठगी नेटवर्कका पूरा पर्दाफाश किया जा सके।सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी ऑनलाइन कमाई के लालच में नआएं और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकीशिकायत दर्ज करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment