क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनरज एसोसिएशन, सिरसा ने मंडल कार्यालय के समक्ष तुलसी व औषधीय पौधों का वितरण किया। मंडल प्रमुख राजीव गर्ग व उपमंडल प्रमुख सुनील कुकरेजा, पूर्वमंडल प्रमुख एसपी मेहता, सर्कल सचिव ओपी कथूरिया, खजांची एसपी ग्रोवर, प्रेम गोयल, मुकेश, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र अरोड़ा, महितोश बागड़ी, प्रदीप मेहता व अन्य वरिष्ठ साथी उपस्थित थे। एसोसिएशन के प्रधान डीआर खुराना ने बताया कि ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनरज एसोएिशन पिछले चार सालों से तुलसी के पौधे का वितरण करती आ रही है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हंै, बल्कि बहुत सी औषधियां भी देते हंै, जिनसे अनेक बिमारियों का उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies