(सिरसा)ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनरज एसोसिएशन ने वितरित किए आषधीय पौधे

  • 21-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनरज एसोसिएशन, सिरसा ने मंडल कार्यालय के समक्ष तुलसी व औषधीय पौधों का वितरण किया। मंडल प्रमुख राजीव गर्ग व उपमंडल प्रमुख सुनील कुकरेजा, पूर्वमंडल प्रमुख एसपी मेहता, सर्कल सचिव ओपी कथूरिया, खजांची एसपी ग्रोवर, प्रेम गोयल, मुकेश, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र अरोड़ा, महितोश बागड़ी, प्रदीप मेहता व अन्य वरिष्ठ साथी उपस्थित थे। एसोसिएशन के प्रधान डीआर खुराना ने बताया कि ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनरज एसोएिशन पिछले चार सालों से तुलसी के पौधे का वितरण करती आ रही है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हंै, बल्कि बहुत सी औषधियां भी देते हंै, जिनसे अनेक बिमारियों का उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment