(सिरसा)कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला स्वागत योग्य: प्रदीप रातुसरिया

  • 12-Dec-23 12:00 AM

सिरसा 12 दिसंबर (आरएनएस)। कश्मीर में धारा 370 को हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुहर लगाने का फैसला स्वागत योग्य है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाना न्यायालय का एक ऐतिहासिक निर्णय है। कोर्ट के इस निर्णय से वहां के लोगों की जीवन शैली में बदलाव आएगा। रातुसरिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाकर स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कोर्ट ने कहा कि केंद्र के फैसले पर सवाल उठाना उचित नहीं है। राष्ट्रपति द्वारा लिया गया फैसला वैध है। रातुसरिया ने कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी था। संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर में लागू होंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर राष्ट्रपति को फैसला लेने का पूरा अधिकार है, उनके पास संवैधानिक शक्तियां हैं। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसकी कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है और पांच जजों की संविधान पीठ ने जो फैसला सुनाया है, वो सराहनीय है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment