(सिरसा)किलोमीटर स्कीम की बसों को कोरोना समय में की गई 40 से 50 करोड़ पेमेन्ट
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
यूनियन ने की परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांगसिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणाए एटक के राज्य प्रधान निशान सिंहए राज्य महासचिव जयबीर घणघसए कार्यकारी प्रधान अनूप लाठरए डिपो प्रधान रीछपाल सिंह संधू व सचिव सुरेंद्र बैरागी ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश सरकार चालक व परिचालकों से 18.18 घण्टे की कठिन ड्यूटी लेकर बहुत कम वेतनमान देकर शोषण कर रही है। कर्मचारियों के अर्जित देय अवकाशों में नियमों के विपरीत बड़ी कटौती की गई है। रोडवेज कर्मचारियों को पिछले 8.9 सालों से बोनस नहीं दिया जा रहा हैं। रोडवेज विभाग में चालकए परिचालकए मैकेनिकए हैल्परए चौकीदार आदि के हजारों पद खाली पड़े हैं। सरकार भर्ती नहीं कर रही हैए जिससे कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। सरकार कर्मचारियों की मांगों जायज मानकर समझौता तो कर रही हैए परन्तु मानी गई जायज मांगों को लागू नहीं किया जा रहा हैं। कर्मचारियों को लाभ देने के समय सरकार के पास बजट नही होता हैं।कोरोना काल मे कर्मचारियों का डीए फ्रिज किया गया। वहीं दूसरी ओर सरकार ठेके की किलोमीटर स्कीम की बसों को कोरोना समय में खड़ी बसों को 40 से 50 करोड़ की पेमेंट देकर सौगात दे रही हैं। परिवहन विभाग के महानिदेशक द्वारा पत्र जारी करके सभी महाप्रबन्धकों को 18 मई 2020 से 23 नवंबर 2020 व 3 मई 2021 से 30 जून 2021 तक समय की पेमेन्ट करने के आदेश दिए हैं। ज्ञात हुआ कि एग्रीमेंट की भी अवहेलना की जा रही है। मुख्यालय के अधिकारी महाप्रबंधकों पर जल्द पेमेन्ट करने के आदेश बार.बार आदेश जारी कर रहे हैं। पूरे मामले पर यूनियन ने एतराज जताया है। परिवहन मंत्रीए महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच करने की मांग की हैं। सरकार ने समय रहते पूरे मामले निष्पक्ष जांच नहीं की तो यूनियन माननीय कोर्ट या आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।सिरसाए 13 अक्टूबर।फोटोरू02
Related Articles
Comments
- No Comments...