(सिरसा)किशोरावस्था जीवन का अति महत्वपूर्ण दौर : सुनीता साईं

  • 13-Oct-25 12:00 AM

डाण् दलजीत कालड़ा ने किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत कीसिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम के आदेशों की अनुपालना में जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान डिंग सिरसा प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया की अध्यक्षता एवं आईएफआईसी विंग प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा एवं जिला किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम ;एईपीद्ध नोडल अधिकारी डाण् विनोद कुमार भट्टू की देखरेख में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयए मेला ग्राउंड सिरसा में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण आरंभ हो गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस सिरसा जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइटए सिरसा प्राचार्या सुनीता साईं ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि किशोरावस्था जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दौर होता हैए जिसमें सही मार्गदर्शन एवं जागरूकता युवाओं को एक सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राजकीय नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालयए सिरसा के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व में रहे अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डाण् दलजीत सिंह कालड़ा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करते हुए किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अध्यापकों को विद्यार्थियों के शारीरिकए मानसिक एवं सामाजिक विकास को समझने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने में सक्षम बनाने का काम करेगा। दूसरे सत्र में सिविल हॉस्पिटल सिरसा से आईसीटीसी काउंसलर डाण् कमल निर्वाण ने एचआईवी एड्स एवं नशे पर विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए इनसे निपटने के तरीके बताए। वहीं तीसरे सत्र में एसपी ऑफिस सिरसा से जिला साइबर सिक्योरिटी सेल से जगजीत सिंह ने साइबर सेफ्टी विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट का भी आयोजन करवाया गया। अंत में डाइट डिंग की तरफ आईएफएससी चेयरपर्सन चंद्र प्रकाश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर डीएसएस मुकेश कुमारए एमटी प्रवक्ता वरुण बजाजए डाइट डिंग से डाण् राजेश खुरानाए राकेश मोहनए संजय बीआरपीए पीआरटी उमेद सिंहए सुभाष चंद्र एवं सुभाष फौजी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment