(सिरसा)किसानों को मुआवजा न देकर असल नुकसान की भरपाई करे सरकार: डा. सुशील इंदौरा
- 12-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)। पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने एक प्रेस बयान में सरकार द्वारा किसानों को मुआवजे के नाम पर गुमराह किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार किसानों को मुआवजा न देकर प्रति एकड़ में हुए नुकसान के हिसाब से भरपाई करे। जारी बयान में पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार बरसात के कारण हुए नुकसान को प्राकृतिक आपदा का नाम देकर अपना पीछा छुड़वाना चाहती है, लेकिन सच्चाई तो ये है कि ये जो नुकसान हुआ है, सब सरकार की लापरवाही के कारण हुआ है। डा. इंदौरा ने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते घग्गर की खुदाई करवाकर उसके तटबंधों को मजबूत किया होता, ड्रेनों की सफाई करवाई होती तो आज जनता को ये पानी के कारण उपजा खौफनाक मंजर नहीं देखना पड़ता। पूर्व सांसद ने कहा कि एक एकड़ में किसान को करीबन 80 हजार से एक लाख रुपए की फसल पैदा होती है, जबकि सरकार ने 15 से 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा तय किया है। जनता पूछना चाहती है कि जब किसान का नुकसान 80 हजार से एक लाख रुपए का हुआ है तो फिर सरकार ने किस हिसाब से 15 से 20 हजार रुपए मुआवजा तय किया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सरकार से मुआवजे की मांग करते हंै, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि किसान के खेत में असल में नुकसान कितना हुआ है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वो पहले किसान को हुए नुकसान का पूर्ण आंकलन करवाए और फिर उसके हिसाब से भरपाई करे। पूर्व सांसद ने कहा कि किसान की भरपाई के लिए भी सरकार को करोड़ों रुपए किसानों को देने पड़ेंगे, इससे अच्छा तो सरकार इसी पैसे से घग्घर व ड्रेनों की सफाई करवा देती तो न किसानों को नुकसान होता और न ही सरकार को आर्थिक बोझ झेलना पड़ता। पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरकार भविष्य में इस प्रकार की स्थितियां पैदा न हो, इसके लिए अभी से नीतियां बनाकर बाढ़ प्रबंधों पर काम करे, ताकि भविष्य में सरकार, आम जनता व किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...