(सिरसा)किसानों व मजदूरों ने मांगों को लेकर दिया धरनाए सौंपा ज्ञापन

  • 11-Mar-25 12:00 AM

-चेतावनी सीएम ने नहीं दिया बातचीत के लिए समय तो होगा सीएम निवास के बाहर प्रदर्शनसिरसा 11 मार्च (आरएनएस)। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के आह्वान पर मंगलवार को सिरसा जिला के विभिन्न किसानए मजदूर संगठनों ने सामुहिक रूप में जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। डाण् सुखदेव सिंह जम्मू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 19 नवम्बर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के ऐतिहासिक आन्दोलन के चलते जिन खेती कानूनों को वापिस लिया गया थाए उन्हीं कानूनों को राज्य सरकारों से लागू करवाने के लिए केन्द्र सरकार ने मंडी व्यापार प्रोग्राम फ्रेमवर्क का मसौदा तैयार करके भेजा है। पंजाब व केरला सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके उसे रद्द कर दिया हैए हरियाणा सरकार भी उपरोक्त मसौदे को विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके रद्द करे। इस मांग को मुख्य रूप से व अन्य जनहितकारी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने के लिए उपायुक्त को 18 मांगों वाला मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें किसान को सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के मुताबिक दिया जाए व उसकी खऱीद की गारंटी का कानून बनाया जाए। किसान नेताओं पर विभिन्न आन्दोलनों के चलते व वायु प्रदूषण के तहत पराली जलाने के मुकदमों को रद्द करने की मांग उठाई गई। सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड कर्ज पर ब्याज में चार प्रतिशत की छूट की राशि कर्ज खाते में जमा कराई जाए। किसानों मजदूरों को कर्ज मुक्त किया जाए। बिजली कानून में संशोधन बिल व स्मार्ट मीटर स्कीम रद्द की जाए। मनरेगा मजदूरों को प्रति वर्ष दो सौ दिन काम दिहाड़ी बढ़ी मज़दूरी के साथ दिया जाए। वृद्ध किसान मजदूर को दस हज़ार रुपए प्रति माह सम्मान पैंशन दी जाए। अवारा सांडए गाय व कुत्तों का प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा सभी किसान नेताओं ने स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से विचार किया व सरकार से उनके समाधान की मांग उठाई। मुख्यमंत्री से संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा द्वारा इन समस्याओं पर चर्चा करने के लिए समय की मांग उठाई गई। अगर एक सप्ताह में समय नहीं मिला तो आगामी 20 मार्च 2025 को पिपली ;कुरुक्षेत्रद्ध में मुख्यमंत्री निवास पर धरना.प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके परअखिल भारतीय किसान सभा ;1936द्ध के प्रितपाल सिंह सिद्धूए बलराज बणीए हरियाणा किसान मंच से बाबा गुरदीप सिंहए बी के यू एकता उगराहां से रघुबीर सिंह नकौड़ाए भोला सिंहए सुन्दर पाल हैबुआनाए अखिल भारतीय किसान सभा के हमजिन्दर सिद्धूए राजकुमार शेखुपुरियाए एडवोकेट गुरतेज ब्रांड ने अपने विचार व्यक्त किए।सिरसा 11 मार्च। फोटो 03 सतीश बंसल पत्रकार




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment