(सिरसा)केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- 19-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 19 अगस्त (आरएनएस)। केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (सीआईसीआर) के क्षेत्रीय स्टेशन सिरसा और कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कृषि अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नरमा-कपास की खेती में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अधिकारियों को नवीनतम तकनीकों से रूबरू करवाना था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने अलग-अलग विषयों पर गहन चर्चा की।प्रधान वैज्ञानिक (कीट विज्ञान) डॉ. ऋषि कुमार ने प्रतिभागियों को नरमा-कपास को प्रभावित करने वाले कीटों की पहचान और उनके प्रबंधन के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने खेतों में फेरोमोन ट्रैप लगाने की तकनीक पर भी जानकारी दी।डॉ. एसके सैन ने नरमा-कपास के रोगों और उनके नियंत्रण पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. अमरप्रीत सिंह ने खरपतवारों और पोषक तत्वों की कमी के लक्षणों की पहचान और उनसे निपटने की सर्वोत्तम प्रथाओं पर बात की। डॉ. सुभाष चन्द्र ने बीटी नरमा के हाइब्रिड का चुनाव करने के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया और डॉ. एसके वर्मा ने क्षेत्रीय स्टेशन पर चल रहे शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान, विशेषज्ञों ने नरमा-कपास की फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीकों, खरपतवार प्रबंधन और कीट तथा रोग नियंत्रण पर गहराई से विचार-विमर्श किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...