(सिरसा)क्लेरिकल एसोसिएशन हरियाणा ने 5 अगस्त तक स्थगित किया आंदोलन
- 29-Jul-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 29 जुलाई (आरएनएस)। क्लेरिकल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा वेतनमान 35400 को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन सरकार बार-बार कर्मचारियों से वायदाखिलाफी कर रही है। 28 जुलाई को कर्मचारियों की ओर से संघर्ष का ऐलान किया गया था, लेकिन उससे पहले ही सरकार ने कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया और 5 अगस्त तक का समय दिया है, तब तक के लिए आंदोलन को स्थगित किया जाता है। अगर 5 अगस्त तक उनके वेतनमान को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेशभर के कर्मचारी आंदोलन के लिए तैयार हंै। उक्त बातें क्लेरिकल वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य महासचिव सतीश ढाका ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उनके साथ कपिल शर्मा जिला उपप्रधान, विनोद गोदारा महासचिव सिरसा, साहिल बागड़ी जिला प्रधान, गौरव बजाज राज्य चेयरमैन, पंकज शर्मा, मनोज शर्मा मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया पोर्टल आता है सरकार द्वारा कर्मचारियों पर थोप दिया जाता है। यही नहीं सरकार ने कोर्ट में हल्फनामा दिया कि क्लेरिकल कर्मचारी डायरी, डिस्पेच व रिपोर्ट का काम करते हंै, जबकि आरटीआई से उन्होंने जानकारी ली तो 79 कार्य कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हंै, जिससे कर्मचारियों पर काम का बोझ भी काफी अधिक है। सरकार के पास अन्य वर्गों के वेतन बढ़ाने के लिए बजट है, लेकिन सिर्फ हमारे लिए बजट की कमी आती है। कर्मचारी केवल और केवल अपना हक मांग रहे हंै। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में केवल और केवल हरियाणा एक ऐसा जिला है, जिसका रेवेन्यू सबसे ज्यादा है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर 5 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों के वेतनमान को लेकर निर्णय नहीं हुआ तो कर्मचारी फिर से सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। हालांकि उनका मकसद जनता को परेशान करने का नहीं है, लेकिन सरकार जान बूझकर बार-बार वायदाखिलाफी कर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। साथ ही विधानभा चुनाव भी नजदीक हंै, ऐसे में सरकार को कर्मचारियों की अनदेखी भारी पड़ सकती है और कर्मचारी एक बार फिर वोट फॉर 35400 मिशन चलाएंगे और सरकार का बहिष्कार करेंगे। यदि सरकार कर्मचारियों की बात मानती है तो कर्मचारी सरकार के साथ हंै।
Related Articles
Comments
- No Comments...