(सिरसा)खेलों से युवाओं को मिलती है सही दिशा रू सांसद सुभाष बराला
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
. गांव रामपुरा बिश्रोइयां व खुइयां मलकाना में राज्यसभा सांसद ने सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभएसिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)।राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र हैंए जहां पर व्यक्ति विशेषकर युवाओं को जीवन में आगे बढऩे की सही दिशा मिलती है। खेल व्यक्ति को न केवल शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाता हैए बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देता है। देश के युवा व सामाजिक समरसता को सुदृढ बनाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव की शुरूआत की गई है।राज्यसभा सांसद सोमवार को जिला के उपमंडल डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां व खुइयां मलकाना में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ोंए खेल प्रेमी व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने सांसद खेल महोत्सव के तहत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने खेल व्यवस्थाओं के लिए रामपुरा बिश्नोईया में 10 लाख रुपये तथा खुईया मलकाना में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसी के साथ गांव खुईयां मलकाना में गांव से स्टेडियम तक सडक़ बनाने की भी घोषणा की।उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करने के उदेश्य से खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा रही है। प्रदेश में बिना पर्ची खर्ची के जो योग्य युवा सरकारी नौकरी लगे हैंए उनमें खेल के मैदान में गे्रडेशन प्राप्त करने वाले युवा भी है। उन्होंने कि सरकार ने ग्रेडेशन में पारदर्शिता प्रणाली लागू की हैए अब जो युवा खेल के मैदान में बेहतर प्रदर्शन करता हैए उसी का ग्रेडेशन बनता है।राज्यसभा सांसद ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार खेल के क्ष़ेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे खिलाडिय़ों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में बेहतर कार्य हुआ है। युवाओं को चाहिए कि वे खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ डाण् सुभाष चंद्रए जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंहए डबवाली भाजपा अध्यक्ष रेणु शर्माए बलदेव सिंह मांगेआनाए हरियाणा बीज निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्माए मार्केट कमेटी चेयरमैन सतीश जग्गाए वाइस चेयरमैन जसवंत जाखड़ए सरपंच डिंपल सिंहए जिला महामंत्री विजयंत शर्माए वरिष्ठड्ढ भाजपा नेता वेद फुलांए हनुमान कुंडुए गगनदीप सिंहए गुरप्रीत सिंहए प्रदीपए अमित महलाए राधे सिंहए अमीलाल पारीकए विंदर इन्सांए विजय वधवाए विकास शर्माए यादविंदर सिंहए दौलतराम आदि उपस्थित थे।सिरसाए 13 अक्टूबर।फोटोरू19ए 20
Related Articles
Comments
- No Comments...