(सिरसा)गांधी जयन्ती के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 2 अक्टूबर (आरएनएस)। सत्य को पाना साधना जितना कठिन हैं उतना ही सरल हैं। सत्य की साधना व्यक्ति को असम्भव लगेगी जब कि एक छोटे बच्चे को बिल्कुल आसान और सम्भव लगेगी। इसलिए हमें सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने गांधी जयन्ती के अवसर पर 15 जरूरतमंद परिवारों को स्थानीय इन्द्रपुरी मौहल्ला में राशन वितरित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा महात्मा गांधी ने हमेशा की सत्य का मार्ग चुना और उसी के सहारे देश को स्वतंत्र करवा दिया। महात्मा गांधी हमेशा कहते थे सम्पूर्ण सत्य, मन, वचन और कर्म से आता हैं और निरंतर अहिंसा का पालन करने का मतलब ही अंत में सत्य को प्राप्त करना हैं।श्री साहुवााला ने कहा कि जिसे हमारा हृदय सहमति देता हैं और हमारे मन को हमेशा सच पता होता हैं इसलिए कोई अपने मन को धोखा नहीं दे सकता। उन्होंने कहा जब आप सत्य की और बढऩे लगते हें तो क्रोध, स्वार्थ, घृणा अपने आप समाप्त हो जाती हैं और कोई भी तक्र-वितक्र सत्य को बदल नहीं सकता। इस अवसर पर तृप्ता वैलफेयर सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने सभी को गांधी जयन्ती की बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं हैं। लायन्स क्लब सिरसा अमर ने हमारे मौहल्ले में आकर 15 परिवारों को राशन दिया हैं जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं और निवेदन करती हूं कि इसी प्रकार से हर महीने आकर गरीब परिवारों की सहायता करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम स्वदेशी को अपना कर आत्म निर्भर और स्वाभलम्बी बन सकते हैं। हमें अपने भारत एवं खुद के भारतीय होने पर गर्व महसूस होता हैं। इस अवसर पर रानी, लता, ललिता, रेखा, किरण, निर्मल, मैंना, कृश्णा, मालीराम, पूजा, नीलम साहुवाला एवं अन्य उपस्थित थे।सिरसा, 02 अक्टूबर । फोटो 08
Related Articles
Comments
- No Comments...