(सिरसा)गांव गुडिया खेड़ा में सुमित बेनीवाल ने लिया हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन की स्थिति का जायजा

  • 28-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बेनीवाल के सुपुत्र व कांग्रेस के युवा नेता सुमित बेनीवाल ने आज गांव गुडिया खेड़ा का दौरा कर हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव की कमेटी को 21,000 रुपये का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए सुमित बेनीवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्रेन से जुड़ी समस्याओं के समाधान में कोई कोताही न बरती जाए और आमजन की हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जाए। सुमित बेनीवाल ने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन से जुड़ी परेशानियों का जल्द समाधान कराया जाएगा। ग्रामीणों ने सुमित बेनीवाल की इस पहल की सराहना करते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही ड्रेन की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इस मौके पर कई ग्रामीण, युवा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment