(सिरसा)गांव मल्लेवाला में ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
- 26-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा, 26 मार्च (आरएनएस)। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां गांवों में पहुंच कर आमजन को प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही है। इसी कड़ी ने लीडर भजन पार्टी लाला राम व सदस्य भजन पार्टी कुलदीप सिंह ने गांव मल्लेवाला में ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।लीडर भजन पार्टी लाला राम व सदस्य भजन पार्टी कुलदीप सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा उनका ध्यान भी रखें। भजन मंडली ने ग्रामीणों को पारंपरिक शैली में गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...