(सिरसा)गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए होगा बड़ा आंदोलन: लखविंदर सिंह औलख

  • 01-May-24 12:00 AM

तीन किसान साथियों की रिहाई के लिए खनौरी बार्डर पर हुई मीटिंगसिरसा 1 मई (आरएनएस)। 1 मई मजदूर दिवस के कार्यक्रमों के लिएए हरियाणा की जेलों में बंद तीन किसान साथियों की रिहाई के लिए व आंदोलन की आगामी रणनीति के लिए खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने हरियाणा सरकार व हरियाणा प्रशासन को घेरते हुए कहा कि हमारे तीन बेकुसूर किसान साथियों को जेल में बंद कर रखा है, 35 दिनों तक अनीश खटकड़ ने जेल में भूख हड़ताल रखी। इस पर भी सरकार को कोई रहम नहीं आया। सरकार ने क्रूरता की सारी हदें पार कर रखी हैं। आखिर में हमें जेल में जाकर उसका अनशन खुलवाना पड़ा। उन तीनों को रिहा करने के लिए सरकार हमारे साथ कई बार वायदा करके मुकर चुकी है। आज अनीश खटकड़ का परिवार खनोरी बॉर्डर पर आया। परिवार ने मोर्चे से कहा कि मोर्चा जो भी कार्यक्रम देगा वह उनके साथ है। अनीश खटकड़ मोर्चे का हिस्सा है और उस पर परिवार से ज्यादा मोर्चे का हक है। लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि अनीश खटकड़, नवदीप सिंह व गुरकीरत सिंह के परिवार मोर्चे के साथ डटे हुए हैं। उनका कहना है कि हमारे बच्चों की रिहाई से ज्यादा जरूरी मोर्चा जीतना है, किसानों की मांगें पूरी करवाना है। डल्लेवाल ने कहा कि एसकेएम गैर-राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा व तीनों गिरफ्तार किसानों के परिवार मिलकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे। 1 मई को मजदूर दिवस मनाने के लिए सभी मजदूर किसान भाईचारा से अपील करते हुए कहा कि शंभू मोर्चा, खनोरी मोर्चा, डबवाली मोर्चा व रतनपुरा (संगरिया) मोर्चे पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देश में चुनावी माहौल चल रहा है कई राजनीतिक दल व राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए नेता लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं, जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस मीटिंग में सुखजीत सिंह हरदोझंडे, गुरिंदर सिंह भंगू, बचित्र सिंह कोटला, लखविंदर सिंह सिरसा, अमरजीत सिंह खटकड़, हरिकेश खटकड़ खाप प्रधान, सुखदेव सिंह मंड, फूल सिंह खटकड़ टोल, महेंद्र जुलानी, नसीब सेदा माजरा, कृष्ण कुमार, बलवान सिंह पानीपत, कृष्ण कुमार मंगलपुर मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment