(सिरसा)ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं रू एडीसी
- 18-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
-एडीसी लक्षित सरीन ने पंचायतों को दिया खेल का सामानसिरसाए 18 मार्च (आरएनएस)। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि युवा शिक्षा के साथ.साथ खेलों की ओर भी अग्रसर हों। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल सुविधाओं की कोई कमी न रहे।अतिरिक्त उपायुक्त ने मंगलवार को हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों को खेल सामग्री क्रिकेट किटए बॉक्सिंग गल्ब्जए कुश्ती मैटए वॉलीबॉलए बास्केटबॉल आदि वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरपंच गांव में युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करें। जो खेल सामग्री उपलब्ध करवाई गई हैए उसका सही सदुपयोग करते हुए युवाओं को खेलों को लेकर प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर नहराणाए कोटलीए अली मोहम्मदए चाढीवालए रामपुरा बागडिय़ांनए थिराजए झोरडऱोही आदि गांवों को खेल सामग्री वितरित की गई।इस अवसर पर कुश्ती कोच लखविंद्रए बॉक्सिंग कोच सुनील कुमारए डीईओ संजयए ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...