(सिरसा)ग्राम पंचायतें गांवों में करवाएं अधिक से अधिक खेल आयोजन: संतोष बैनीवाल

  • 22-Mar-24 12:00 AM

आयोजक कमेटी को सरपंच एसोसिएशन चोपटा की ओर से सौंपी 1.31 लाख रुपए की सहयोग राशिसिरसा 22 मार्च (आरएनएस)। गांव साहुवाला द्वितीय के स्व. सरपंच प्रतिनिधि सतपाल राव की याद में युवा क्लब साहुवाला द्वितीय की ओर से गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने शिरकत की। उनके साथ उनके पुत्र नितेश बैनीवाल व रूपावास से सुरजीत ढिल्लों भी मौजूद रहे। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि खेल मनुष्य जीवन का अह्म हिस्सा है। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा भाईचारे के साथ व खेल की भावना से खेलना चाहिए। बैनीवाल ने कहा कि युवा वर्ग बेरोजगार होनेके कारण नशे की गर्त में जा रहा है। युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए इस प्रकार के आयोजन अति आवश्यक है। इस प्रकार के मंच मिलने पर युवा अपनी प्रतिभा को खुलकर दिखा सकते हंै और अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकते हंै। उन्होंने ग्राम पंचायत व आयोजक कमेटी को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी। बैनीवाल ने सरपंच एसोसिएशन से जुड़े सभी सरपंचों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांवों में खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दें। प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी को नाथूसरी चोपटा सरपंच एसोसिशन की ओर से 1.31 लाख रुपए की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment