(सिरसा)ग्राम पंचायतों ,सामाजिक संगठनों तथा आमजन के सहयोग से नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी --- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

  • 11-Oct-24 12:00 AM

-तस्करों की असली जगह जेल में है, इसलिए बेझिझक होकर पुलिस को सूचना दें, कड़ी कार्रवाई होगी:- पुलिस अधीक्षक ।* सिरसा 11 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्राम पंचायतों,सामाजिक सगंठनों तथा आमजन का सहयोग लेकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब और तेजी लाई जाएगी । नशा तस्करों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जिले से नशा का पूर्ण सफाया किया जाएगा । नशे का कारोबार करने वालों की असली जगह जेल में है, इसलिए नशे के सौदागरों के बारे में बेझिझक होकर पुलिस को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पब्लिक कमेटी की बैठक के दौरान शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित कर व्यक्त किए । इस बैठक में आढती संगठन ,ज्वेलर्स तथा पेट्रोल पंप संचालक शामिल हुए । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ अपने स्तर पर लगातार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए एक अभिशाप है, तथा एक गंभीर चिंता का विषय है, इसलिए समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने के लिए सभी लोगों को मिलकर एक बड़ा सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेवारी लेगा तभी हम इस अभियान में पूरी तरह से कामयाब होंगे । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रण लेना होगा कि न तो व स्वयं नशा करेगा और न ही अपने आस-पास के लोगों को नशा करने देगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे की चपेट में आकर युवा लगातार अपराध की और अग्रसर हो रहे है । उन्होंने कहा कि नशे की पूर्ति के लिए युवा अक्सर अपराधिक वारदातों को अंजाम देते है । जिला पुलिस जहाँ नशा तस्करों की लगातार धर-पकड़ कर रही है, वहीं सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाकर उन्हें लगातार जागरुक भी कर रही है पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहां की जिला भर के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस विभाग की ओर से लगातार खेल गतिविधियों का आयोजन करवा कर उन्हें खेलों की ओर जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की चार टीमें लगातार सुबह और शाम गांव दर गांव जाकर वहां के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रही है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में साधु संतो तथा धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा । उन्होंने इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों,सामाजिक संस्थाओं तथा आमजन से आह्वान किया है कि वे नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान किया है कि गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा नशा बेचने वालों की सूचना बिना किसी भय के हेल्पलाइन नंबर 88140-11620 तथा 88140-56100 पर फोन तथा व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि मां-बाप भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment