(सिरसा)घग्गर नदी के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-एसडीएम ने मंगलवार सुबह घग्गर नदी का निरीक्षण कर किसानों से की बातचीत-बोले स्थिति सामान्य, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं-दोपहर 12 बजे तक सरदुलगढ़ पॉइंट पर 27600 व ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 17500 क्यूसिक चल रहा पानी सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। घग्गर नदी के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जहां सिंचाई विभाग की टीमें दिनरात निगरानी कर रही है, वहीँ प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण कर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कर रहे हैं और ग्रामीण भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा खरीफ चैनल और ड्रैन आदि पर भी निगरानी रखी जा रही है।घग्गर नदी में जलस्तर की स्थिति देखें तो दोपहर 12 बजे तक सरदुलगढ़ पॉइंट पर 27600 व ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 17500 क्यूसिक पानी चल रहा है। मंगलवार सुबह एसडीएम राजेंद्र कुमार ने घग्गर नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने नेजाडेला, मल्लेवाला, सहारणी, खैरेकां, अहमदपुर, मीरपुर, सुखचैन ढाणी में किसानों से बातचीत की और कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। एहतियात के तौर पर तटबंधों को और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि फिर भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। प्रशासनिक टीमें भी घग्गर नदी पर तैनात है। उन्हें भी समस्या आते ही जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने नहरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्गर में तटबंध मजबूत रहने चाहिए और जहां तटबंध कमजोर नजर आए वहां पर मिट्टी डलवाएं। कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी आए तो अधिकारियों को इसकी सूचना दें।उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि घग्गर के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन बारीकी से नजर बनाए हुए है। स्थिति सामान्य है, कहीं किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी नदी के आसपास स्थित गांवों के ग्रामीणों को तटबंध टूटने या पानी के रिसाव का खतरा हो तो संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर जल्द सूचित करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...