(सिरसा)घग्घर नदी के जलस्तर में आई आंशिक कमी, तटबंधों की सुरक्षा पर अधिकारियों की कड़ी निगरानी
- 12-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)। जिला में घग्गर नदी के जलस्तर में आज भी आंशिक कमी दर्ज की गई। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक सरदूलगढ़ प्वाइंट पर लगभग 33020 क्यूसिक तथा ओटू वीयर डाउनस्ट्रीम में 22750 क्यूसिक पानी दर्ज किया गया। सिंचाई विभाग की टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं।उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि संबंधित विभागों को पूरी सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार तटबंधों पर गश्त कर रही हैं और पूरी तरह सतर्कता बनाए हुए हैं। इसके साथ ही हिसार घग्गर ड्रेन की स्थिति पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं सिंचाई विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। घग्गर नदी, ड्रेन और नहरों की गतिविधियों की पल-पल की जानकारी ली जा रही है।उन्होंने आमजन से अपील की कि कहीं कटाव या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचना दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...