(सिरसा)घायल व्यक्ति को जल्द हस्पताल पहुचां कर उसकी बहुमूल्य जान बचाना सर्वोच प्राथमिकता : ट्रैफिक थाना प्रभारी

  • 05-Dec-23 12:00 AM

सिरसा 5 दिसंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशा अनुसार जिला सिरसा के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों की एम्बुलैस का निरीक्षण यातायात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मचंद द्वारा सामान्य हस्पताल सिरसा के फलिट मैनेजर द्वारा करवाया गया। यातायात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मचंद ने बताया कि ट्रैफिक थाना में एम्बुलेंस चालकों की बैठक कर विस्तार से जानकारी दी गई तथा आपस में समन्वय स्थापित करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है ताकि आवश्यकता पडऩे पर एक दूसरे को सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके । इस अवसर पर थाना यातायात प्रभारी ने एम्बुलैस चालकों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए और कहा की घायल व्यक्ति को जल्दी से जल्दी हस्पताल पहुंचाये ताकि उसकी कीमती जान को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंच कर उसकी बहुमूल्य जान बचाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। थाना प्रभारी ने इस अवसर पर चालकों से कहा कि एम्बुलैस को साफ सुथरा रखे, एक्सीडेंन्ट होने पर मरीज को हस्पताल पहुचाने के बाद दुर्घटना का स्थान ,कारण, हस्पताल का नाम सही से नोट करे। इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि बिना कारण के सायरन का इस्तेमाल ना करे तथा नशा करके एम्बुलैस ना चलाये। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि चालक स्वंय कोई एक्सीडेन्ट देखता है तो मरीज को नजदीक के हस्पताल में जल्द से जल्द पहुंचाये तथा मरीज व उसके परिजनों के साथ मित्रता पुर्ण व्यवहार करे । इस अवसर पर सामान्य हस्पताल के फलिट मैनेजर द्वारा चालको को बताया गया कि उनके पास प्रर्याप्त मात्रा में संसाधन होने चाहिए, जिससे घायल को प्राथमिक उपचार दिया जा सके जैसे दवाई, पट्टी, आक्सीजन इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment