(सिरसा)चार दिवसीय 30वां याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप 12 से
- 06-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
- 10 दिसंबर से शुरू होगी पर्चियां बननीसिरसा 6 दिसंबर (आरएनएस)। डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में हर साल की तरह इस बार भी 12 से 15 दिसंबर तक 30वां याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में लगाया जा रहा है। कैंप का समय रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। इस कैंप में स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का निशुल्क चेकअप करेंगे एवं दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएगी। कैंप में चयनित मरीजों के सफेद मोतिये के लेंस वाले ऑपरेशन भी फ्री में किए जाएंगे। कैंप को लेकर पर्चियां 10 दिसंबर से बननी शुरू हो जाएगी तथा चैकअप 12 दिसंबर वीरवार से शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में शुरू हो जाएंगी। बता दें कि इन कैंपों में 1992 से लेकर 2023 तक 27819 मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजाला भरा जा चुका है और यह कार्य अनवरत जारी है। - मरीज के लिए जरूरी हिदायतेंकैंप में आने वाले मरीज के साथ परिवार का एक सदस्य/वारिस का होना जरूरी है। मरीज अपने साथ कोई भी एक सरकारी पहचान पत्र/आईडी प्रूफ जरूर लेकर आए। मरीज अपने साथ पुरानी पर्चियां भी साथ लेकर जरूर पहुंचे। इसके अलावा जिस मरीज को शुगर, दिल या दमे की बीमारी है, उनके ऑपरेशन इस कैंप में नहीं किए जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...